उत्तराखंड के टिहरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। टिहरी के एसपी आयुष अग्रवाल ने हादसे की पुष्टि की है। हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ, जिसमें 23 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें 7 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक बस में कुल 29 यात्री सवार थे। यह बस ऋषिकेश से टिहरी के प्रसिद्ध कुंजापुरी मंदिर की ओर जा रही थी, लेकिन कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग के पास अचानक ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
नरेंद्रनगर थाने के दरोगा संजय के अनुसार दुर्घटना के बाद बस (UK14PA1769) के अंदर से शवों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को तत्काल ऋषिकेश स्थित एम्स में रेफर किया गया है। मृतकों में 4 महिलाएं और 1 युवक शामिल है, हालांकि अभी तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।दरोगा ने यह भी बताया कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने बताया कि बस में सवार अधिकांश लोग पर्यटक थे, जो घूमने आए थे। पुलिस और राहत दलों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। प्रशासन ने घायलों के इलाज और मृतकों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए।

