प्रयागराज के रामबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी (Government Railway Police) ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे परिसरों में बढ़ रही चोरी और संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई। इस दौरान प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर और आउटर क्षेत्रों में संदिग्ध यात्रियों व बिना टिकट घूम रहे लोगों की तलाशी ली गई।
जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि आउटर पर हो रही पार्सल और यात्रियों के सामान की चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। ट्रेन के कोचों में भी यात्रियों के बीच जाकर पहचान सत्यापन किया गया।अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस सामान की जानकारी तुरंत जीआरपी या रेलवे अधिकारियों को दें, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
Tags
Trending

