रवामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल मरसरा, घोरावल, सोनभद्र में वार्षिकोत्सव ‘गुंजन-2025’ धूमधाम से आयोजित हुआ। विद्यालय सभागार में हुए इस भव्य समारोह का शुभारंभ प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार गणेश गंभीर तथा विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द जी ने स्वामी हरसेवानन्द जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए औपचारिक स्वागत किया गया।समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। किड्स डांस, जिंदगी की यहीं रीति है, कजरी, फेस्टीवल डांस, पंचतत्व थीम डांस, हरियाणवी डांस और पद्मावत जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया।
इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम, स्टेट डांस और ए रियल हीरो ऑफ इंडिया – चंद्रशेखर आज़ाद की प्रस्तुति ने देशभक्ति का भाव भी जगाया।मुख्य अतिथि गणेश गंभीर ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, संगीत और नाटक की कला हमेशा स्मरणीय रहेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में ऐसे सांस्कृतिक आयोजन भारतीय संस्कृति व परंपरा को जीवंत रखने का उत्कृष्ट प्रयास हैं।इस अवसर पर प्राचार्य सी.एस. सिंह, डा. एस.के. चौबे, डा. ए.के. चौबे, शिक्षिकाएँ शालिनी श्रीवास्तव, शिखा चौबे, किरन मौर्या, शिखा दुबे, कविता, तथा शिक्षक विपिन सिंह, सर्वेश कुमार पाठक, मोतीलाल गुप्ता, रविन्द्र यादव, मुनिराज, उमेश जायसवाल, राजकुमार यादव, राकेश जायसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का मंच संचालन छात्राएँ लक्ष्मी सिंह एवं आराध्या साहू ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत भाषण और वार्षिक प्रतिवेदन प्रधानाचार्य नीरज कुमार श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी शिक्षक आकाश सोनी ने किया।समस्त कार्यक्रम में बच्चों की ऊर्जा, शिक्षक-प्रशासन का मार्गदर्शन और अभिभावकों की उपस्थिति ने समारोह को यादगार बना दिया।

