वाराणसी शादी तय, बारात आ चुकी थी, जयमाल भी हो गया—लेकिन मंडप में बैठने से पहले दूल्हा रोहित जायसवाल और उसके परिजनों ने दहेज की नई मांग रख दी। दुल्हन पक्ष पहले ही सोने के आभूषण, 51 सौ रुपये नगद, माता-पिता को 21 हजार, घरेलू सामान और करीब 15 लाख रुपये का खर्च कर चुका था।लेकिन आरोप है कि दूल्हा रोहित, उसके पिता राजेश और मां अर्मिला ने मंडप में बैठने से पहले कहा—“1 लाख 51 हजार रुपये और दो, तभी शादी होगी।”
दुल्हन चांदनी जायसवाल के पिता इस अचानक आई मांग से आहत हुए। उन्होंने कहा कि पूरा खर्च करने और पूर्व में दिये गए दहेज के बावजूद अब और पैसा देने को मजबूर नहीं थे। आरोप है कि रकम न मिलने पर दूल्हा पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया।चांदनी ने थानाध्यक्ष शवपुर, वाराणसी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है, ताकि “आने वाले समय में कोई भी लड़की की मान-मर्यादा से कोई खिलवाड़ न कर सके

