वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर में आज भी स्पर्श दर्शन पर रोक जारी रहेगी। गर्भगृह के अंदर संगमरमर बदलने का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है। PWD ने मंदिर प्रशासन से अतिरिक्त समय मांगा है, जिसके चलते दो दिन से बंद स्पर्श दर्शन आगे भी जारी रहेंगे।मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही, लेकिन गर्भगृह के भीतर सिर्फ दूर से दर्शन की अनुमति दी जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, संगमरमर के पुराने टुकड़ों को हटाकर नए पत्थर लगाए जा रहे हैं ताकि गर्भगृह की मजबूती और सुंदरीकरण दोनों सुनिश्चित हो सके।मंदिर प्रशासन ने भक्तों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि काम पूरा होते ही स्पर्श दर्शन की सुविधा फिर से शुरू कर दी जाएगी।”भक्तों को फिलहाल कतार के माध्यम से ही सामान्य दर्शन करने की अनुमति है।
Tags
Trending

