किडनी दान का तिरस्कार, रोहिणी आचार्य ने किया भावुक पोस्ट, कहा: मेरी जैसी गलती आप न करे!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में RJD को मिली करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रही कलह अब खुलकर सामने आ गई है। पहले तेज प्रताप यादव को परिवार से अलग करने के बाद अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राजनीति और परिवार, दोनों से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है। रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा कि वे राजनीति छोड़ रही हैं और परिवार से संबंध समाप्त कर रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि संजय यादव और रमीज़ ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था और वे सारा दोष अपने ऊपर ले रही हैं।

रोहिणी के इस भावुक और तीखे पोस्ट ने परिवार के भीतर बढ़ते तनाव और खटास को उजागर कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें ‘गंदी किडनी’ कहकर अपमानित किया गया और पिता को बचाने के लिए की गई उनकी त्यागपूर्ण किडनी डोनेशन की आज तिरस्कार के रूप में कीमत चुकानी पड़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ गाली-गलौज की गई और यहां तक कि मारपीट तक की नौबत आ गई। रोहिणी ने विवाहित बेटियों से अपील करते हुए लिखा कि वे उनकी जैसी गलती न करें और अपने मायके से अधिक अपने घर-परिवार को प्राथमिकता दें।RJD की चुनावी हार और नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों के बीच रोहिणी का यह कदम यादव परिवार की अंदरूनी उथल-पुथल को और गहरा करता दिख रहा है। उनका फैसला न सिर्फ राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि यह परिवार में रिश्तों के टूटने की एक बड़ी और सार्वजनिक स्वीकारोक्ति भी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post