रविदास घाट पर आतंकवाद-रोधी संयुक्त अभ्यास में एनएसजी कमांडो का एक्शन, हेलीकॉप्टर से रैपलिंग करते दिखे जवान

दिल्ली में हाल में हुई आतंकवादी घटना के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी क्रम में वाराणसी के रविदास घाट पर एनएसजी (NSG), एटीएस (ATS), एनडीआरएफ (NDRF) और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से आतंकवाद-रोधी अभ्यास किया।अभ्यास के दौरान सुरक्षा बलों ने जल, थल और वायु तीनों मार्गों से कार्रवाई का प्रदर्शन किया। एनएसजी कमांडो ने गंगा नदी में मोटरबोट और स्टीमर के जरिए बंधक मुक्ति अभियान और त्वरित एक्शन की रणनीति दिखाई, जबकि एटीएस की टीम ने संदिग्धों की पहचान और सर्च ऑपरेशन का अभ्यास किया।

वहीं एनडीआरएफ के जवानों ने जलमार्ग से राहत और बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा घेरा और भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी संभाली।अभ्यास का सबसे रोमांचक हिस्सा रहा हेलीकॉप्टर की सहभागिता, जिसमें एनएसजी कमांडो ने हवाई सर्वेक्षण और एयरलिफ्ट ऑपरेशन का शानदार प्रदर्शन किया। हेलीकॉप्टर से रैपलिंग के जरिए कमांडो को घाट क्षेत्र में उतारने का दृश्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभ्यासों का उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय, संचार प्रणाली और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत करना है। साथ ही वाराणसी के घाटों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post