बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में सोमवार, 10 नवंबर 2025 को स्व-विकसित वेब आधारित “ई-गेट पास” अनुप्रयोग का औपचारिक शुभारंभ किया गया। यह पहल महाप्रबंधक सोमेश कुमार के मार्गदर्शन तथा प्रधान वित्त सलाहकार श्मुक्तेश मित्तल के नेतृत्व में पूरी तरह बरेका के आईटी दल द्वारा विकसित की गई है।नई प्रणाली का उद्देश्य परिसर में प्रवेश और निकास प्रक्रिया को डिजिटल, पारदर्शी और अधिक सुरक्षित बनाना है।
आगंतुक अब ऑनलाइन गेट पास बनाकर समय की बचत कर सकेंगे, जबकि सुरक्षा कर्मी QR कोड स्कैन कर वास्तविक समय में सत्यापन कर पाएंगे।शुभारंभ अवसर पर प्रधान वित्त सलाहकार श्मुक्तेश मित्तल ने इसे बरेका के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/मु. अजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ आंकड़ा संसाधन प्रबंधक संतोष कुमार सिंह सहित आईटी टीम के सदस्य और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

