ईएसआईसी अस्पताल पांडेपुर में मरीजों की बढ़ी परेशानी, इलाज के लिए भटक रही गरीब महिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित ईएसआईसी अस्पताल, पांडेपुर में अव्यवस्था और लापरवाही का मामला सामने आया है। कान की मरीज सुनैना चौरसिया पिछले चार महीने से अधिक समय से इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर काट रही हैं, लेकिन अब तक उनका ऑपरेशन नहीं किया गया।सुनैना चौरसिया गरीब मजदूर परिवार से हैं, जिनका ईएसआईसी बीमा कटता है — वही बीमा जिससे इस अस्पताल का संचालन होता है। बावजूद इसके, उन्हें और अन्य मरीजों को दवाओं के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 1000 मरीज पहुंचते हैं, लेकिन सिर्फ 300 मरीजों को ही दवा मिल पाती है, बाकी को खाली हाथ लौटना पड़ता है।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि स्टाफ की कमी और दवाओं की अनुपलब्धता के कारण यह स्थिति बनी हुई है। कई दवाएं तो मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। वहीं मरीजों और उनके परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन की तिथि आने के बावजूद भी सुनैना का ऑपरेशन नहीं किया गया, जबकि उनके बाद आने वाले मरीजों का ऑपरेशन पहले कर दिया गया।इस पूरे प्रकरण की शिकायत 10 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी वाराणसी को जनसुनवाई के माध्यम से दी गई है। साथ ही, एडीएम सिटी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा गया है ताकि पूरे मामले की जांच की जा सके। 



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post