बाल दिवस के अवसर पर रविवार को रविदास घाट पर खुला आसमान तले स्केटिंग प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया गया। खुले वातावरण में आयोजित इस प्रतियोगिता में राजेश डोगरा रोलर स्केटिंग स्कूल और खुला आसमान संस्था के बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगवां वार्ड के पार्षद रविंद्र सिंह एवं सनी सिंह रहे, जिन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
स्केटिंग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विवेक डोगरा ने निभाई, जबकि प्रशांत गोंड और रजनीश यादव ने सहयोग किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रोली सिंह रघुवंशी ने की और धन्यवाद ज्ञापन दीक्षा सिंह रघुवंशी द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन अनन्या सिंह राजपूत ने संभाला।बाल दिवस के इस अवसर पर खुला आसमान संस्था के बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक नृत्य कार्यक्रम ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। आयोजकों ने स्केटिंग प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
Tags
Trending

