G20 समिट में पीएम मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

G20 समिट के लिए नासरेक एक्सपो सेंटर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं का बातचीत करते हुए वीडियो सामने आया, जिसमें वे आपसी सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा करते दिखाई दे रहे हैं।इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया। समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी तीनों सेशंस में हिस्सा लेंगे और समावेशी विकास, जलवायु संकट तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे।

दो दिन चलने वाले इस समिट में 40 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष, G20 सदस्य देशों के प्रतिनिधि और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी उपस्थित हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस बार G20 समिट में शामिल नहीं हो रहे। उन्होंने साउथ अफ्रीका में गोरे किसानों पर अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए इसमें आने से इनकार किया है। वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस बार अनुपस्थित रहेंगे। यूक्रेन यल्ट मामले में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के चलते उनके दक्षिण अफ्रीका आने की संभावना नहीं थी।चीन समेत कई अन्य देशों के शीर्ष नेता भी समिट में भाग ले रहे हैं, जहां वैश्विक आर्थिक स्थिरता और भू-राजनीतिक चुनौतियाँ चर्चा के केंद्र में रहेंगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post