झांसी में शनिवार सुबह शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब प्रसिद्ध लक्ष्मी मंदिर के पीछे स्थित एसटीपी प्लांट के पास बहने वाले नाले से दो नवजात बच्चों के शव मिले। दोनों शव काले रंग की अलग-अलग पॉलीथिन में पैक कर नाले में बहाए गए थे। सफाई के दौरान एक कर्मचारी की नजर पड़ी तो उसने तुरंत पॉलीथिन बाहर निकाली।
एक पैकेट में नवजात लड़के और दूसरे में नवजात लड़की का शव मिला।दोनों शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सफाईकर्मी ने इसकी सूचना स्थानीय पार्षद को दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। स्थल पर काफी संख्या में लोग भी इकट्ठा हो गए।पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये शव किसके हैं और किसने इन्हें नाले में फेंका। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने की कोशिश की जा रही है।

