उदयपुर शहर में एक हाई-प्रोफाइल रॉयल वेडिंग के दौरान बॉलीवुड ग्लैमर और हॉलीवुड स्टार पावर का अनोखा संगम देखने को मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ उदयपुर पहुंचे, जहां दोनों ने बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया। खास बात यह रही कि एक्टर रणवीर सिंह भी उनके साथ स्टेज पर नजर आए।
यह पावर कपल अमेरिका के जाने-माने बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी में शामिल होने आया है। 23 नवंबर को होने वाली इस भव्य शादी के प्री-वेडिंग कार्यक्रमों में शुक्रवार की रात बॉलीवुड एक्टर्स की परफॉर्मेंसेज़ ने माहौल को यादगार बना दिया।देसी हिट गानों पर वरुण धवन, रणवीर सिंह, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीस के शानदार डांस ने देश-विदेश से आए मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बॉलीवुड नाइट में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने दूल्हे वामसी गडिराजू और दुल्हन नेत्रा मंटेना के साथ एक मजेदार टॉक शो भी किया।शनिवार को होने वाले वेडिंग फंक्शंस में कई हॉलीवुड स्टार्स के भी परफॉर्म करने की उम्मीद है, जिससे यह शादी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है।

