बरेली हिंसा मामले के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी आरिफ की संपत्तियों पर शनिवार दोपहर बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने बड़ी कार्रवाई की। आरिफ की करीब 25 करोड़ की दो इमारतों मैरिज हॉल फ्लोरा गार्डन और दो मंजिला मार्केट को एक साथ जमींदोज किया जा रहा है। कार्रवाई शुरू होते ही इलाके में हड़कंप मच गया।सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई और किसी को भी मौके के आसपास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। 100 से अधिक पुलिसकर्मी और पीएसी लगे हुए। साथ ही निगरानी के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।प्राधिकरण के मुताबिक, दोनों इमारतों का नक्शा नगर निगम से पास नहीं कराया गया था। इसी आधार पर कार्रवाई का नोटिस पहले ही जारी कर दिया गया था। नोटिस के बाद से दोनों संपत्तियां खाली पड़ी थीं।बुलडोजर एक्शन के चलते इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं।

