दालमंडी पीड़ितों से मिलने जा रहे चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह को एक बार फिर पुलिस ने रोक दिया। सोमवार को सांसद जैसे ही अपने टैगोर टाउन स्थित आवास से निकले, पुलिस प्रशासन ने उन्हें कुछ ही कदम की दूरी पर रोक लिया।सांसद वीरेंद्र सिंह दालमंडी क्षेत्र में चल रहे विवाद में पीड़ित दुकानदारों से मिलने जा रहे थे। इस दौरान मौके पर सपा कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन के बीच बातचीत का दौर चलता रहा।सांसद ने कहा, “हम जनता के बीच जाएंगे, अगर रोका जाएगा तो जाने दें — पुलिस अपना काम करे और हम अपना।” उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे उठाना उनका दायित्व है और वे इससे पीछे नहीं हटेंगे।
बिहार चुनाव को लेकर ओपी राजभर पर टिप्पणी करते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा, “ओपी राजभर को छोड़कर सभी PDA के साथ हैं। उन्होंने राजभर समाज को कुछ नहीं दिया, केवल अपने परिवार को ही सब कुछ दिया।”वंदे मातरम् को स्कूलों में गाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “योगी जी अनावश्यक विवाद खड़ा कर रहे हैं। जो संविधान में लिखा है, उसे सब मानते हैं। समाजवादी पार्टी हमेशा संविधान के साथ रही है और आगे भी रहेगी। योगी आदित्यनाथ को यह नहीं दिखाना चाहिए कि वे संविधान से ऊपर हैं।”फिलहाल सांसद और पुलिस प्रशासन के बीच वार्ता जारी है।

