स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन

स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल, शाखा जगतगंज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में लगभग 250 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों को चार सदनों — टैगोर हाउस, दयानंद हाउस, विवेकानंद हाउस एवं रमन हाउस — में विभाजित किया गया था।

प्रतियोगिता में इनडोर व आउटडोर गेम्स जैसे कैरम, चेस, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी सहित एथलेटिक्स की 100 मी., 200 मी. और 400 मीटर दौड़ जैसी स्पर्धाएँ शामिल थीं। कुल परिणाम में टैगोर हाउस ने विजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि दयानंद हाउस उपविजेता रहा। श्रेष्ठ प्रतिभागी का पुरस्कार कक्षा 10 के छात्र पवन चंद्रवंशी को दिया गया।समापन समारोह में प्रबंधक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की और भविष्य में भी खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य — चंद्रशेखर सिंह (गढ़वाघाट), डॉ. ए.के. चौबे (बनपुरवा), प्रधानाचार्या श्रीमती रचना अग्रवाल (जगतगंज), कोऑर्डिनेटर बीना उपाध्याय एवं छात्रावास अधीक्षक एम.एस. यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका मोनिका यादव ने किया तथा आयोजन अध्यापक परविंद पाल के निरीक्षण में संपन्न हुआ। शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग एवं उत्साह से कार्यक्रम सफल रहा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post