हरियाणा के सोनू सिंह बने KBC के लखपति: जीते 5 लाख रुपए, बाइक और दो सोने के सिक्के

हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव पाबड़ा के रहने वाले असिस्टेंट लाइनमैन सोनू सिंह ने टीवी के मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में 5 लाख रुपए, एक बाइक और दो सोने के सिक्के जीतकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।सोनू ने प्रसारित एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने सात प्रश्नों के सही उत्तर देकर शानदार प्रदर्शन किया। 25 लाख रुपए के प्रश्न पर अंग्रेजी सवाल के कारण वह कन्फ्यूज हो गए और 5 लाख रुपए की रकम, एक बाइक और दो गोल्ड कॉइन पर गेम छोड़ना पड़ा।सोनू बोले — “अमिताभ बच्चन को देखकर सपने जैसा लगा” उन्होंने बताया कि हॉट सीट पर बैठते ही हाथ-पांव कांपने लगे थे। “मैंने खुद को भाग्यशाली महसूस किया कि इतने बड़े मंच पर पहुंच पाया,” सोनू ने कहा।

गांव लौटने पर सोनू का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने मिठाई बांटी और कहा कि सोनू ने पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।सोनू ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे टिकट नहीं खरीद पाए थे, लेकिन एक दोस्त ने रेल टिकट बनवाकर मदद की।सोनू सिंह के पिता रण सिंह किसान हैं, मां का पहले ही निधन हो चुका है। पत्नी विनोद गृहिणी हैं और उनके दो बच्चे सिया व रिहान हैं।सोनू का एपिसोड टीवी पर प्रसारित हुआ, जिसे पूरे गांव ने देखा। ग्रामीणों का कहना है कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी बड़ी मंजिल हासिल की जा सकती है।KBC के मंच पर सोनू सिंह ने साबित किया — “सपने छोटे गांवों में भी जन्म लेते हैं, बस उन्हें पूरा करने 



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post