भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान शुभमन गिल इंजरी के कारण मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई।पहले दिन का तीसरा सेशन चल रहा है और साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 167 रन बना लिए। क्रीज पर ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जॉर्जी मौजूद हैं।
इससे पहले टेम्बा बावुमा, रायन रिकेल्टन और ऐडन मार्करम अपना विकेट गंवा चुके। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने एक-एक सफलता हासिल की।कोलकाता टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया पर घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप से हारने का खतरा मंडरा रहा है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया था। वहीं, साउथ अफ्रीका को भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज जीत 25 साल पहले मिली थी।टीम इंडिया गिल की गैरहाजिरी में जीत की उम्मीदों को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि मेहमान टीम मजबूत स्थिति बनाकर सीरीज पर कब्जा जमाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

