मार्गशक्ति कॉन्क्लेव 2025 में आईआईटी बीएचयू ने लॉन्च किए एआई आधारित लॉजिस्टिक एप

आईआईटी बीएचयू में आयोजित मार्गशक्ति कॉन्क्लेव 2025 देश के परिवहन और लॉजिस्टिक क्षेत्र में डिजिटल नवाचार का बड़ा मंच साबित हुआ। इस अवसर पर संस्थान के नए भवन में दो अत्याधुनिक एआई आधारित एप आईआईटी फ्रेट और आईआईटी पीसीयू का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया गया। इन एप्स का उद्देश्य माल परिवहन की दक्षता बढ़ाना और राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए वैज्ञानिक समाधान को बढ़ावा देना है।

आईआईटी फ्रेट एप लॉजिस्टिक्स में एआई की नई दिशा, आईआईटी फ्रेट एप को माल परिवहन पूर्वानुमान, डेटा-आधारित विश्लेषण और स्मार्ट लॉजिस्टिक प्लानिंग के लिए विकसित किया गया। इसके माध्यम से परिवहन ऑपरेटर, लॉजिस्टिक कंपनियां और नीति निर्माता माल ढुलाई के रुझान, मांग, समय और लागत का सटीक अनुमान लगा सकेंगे। एआई आधारित यह विश्लेषण लॉजिस्टिक नेटवर्क को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने में मदद करेगा।कॉन्क्लेव में विशेषज्ञों ने इन एप्स को भारत के परिवहन क्षेत्र के लिए भविष्य की बड़ी आवश्यकता बताया और कहा कि इनके माध्यम से लॉजिस्टिक क्षेत्र में पारदर्शिता, लागत नियंत्रण और गति तीनों में उल्लेखनीय सुधार होगा। आयोजन में छात्रों, शोधकर्ताओं, उद्योग प्रतिनिधियों और नीति निर्माताओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post