पीएम मोदी ने काशी सांसद खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेन्द्र मोदी ने काशी सांसद खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह, ऊर्जा और खेल प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से असाधारण क्षमता और कौशल का परिचय दिया।प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में लगातार चल रही यह प्रतियोगिता युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही है और खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

इसी क्रम में शनिवार को बीएचयू में कथक सोलो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने अपने मनमोहक नृत्य से दर्शकों को आकर्षित किया। निर्णायकों ने प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं का चयन किया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।प्रतियोगिता को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है और आने वाले दिनों में अन्य खेल एवं सांस्कृतिक इवेंट भी आयोजित किए जाएंगे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post