वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। विरोध कर रहे लोगों के बीच से पुलिस ने सपा नेता इमरान को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस इमरान को नई सड़क से खींचते हुए थाने ले गई, इस दौरान वह खुद को छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी।
गिरफ्तारी की खबर फैलते ही क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने इमरान को छोड़ने की मांग की और पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की। स्थिति ऐसी बनी कि पुलिस पब्लिक के बीच कुछ देर तक घिर गई।इसी दौरान मौके पर मौजूद एक सिपाही की बाइक से इमरान को तेजी से चौक थाने ले जाया गया। घटना के बाद इमरान के समर्थक चौक थाने पहुंचकर विरोध जताने लगे, जिससे वहां भीड़ बढ़ गई और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।
Tags
Trending

