बरेली में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सिर्फ अंकों का नहीं, बल्कि संस्कारों और देशभक्ति का भी महत्व है।
उन्होंने कहा, “अगर नंबर थोड़े कम भी आएं तो चिंता की बात नहीं, लेकिन देशभक्ति और ईमानदारी हर विद्यार्थी के रग-रग में बसनी चाहिए।”राज्यपाल ने इस अवसर पर शिक्षकों और अभिभावकों की भी सराहना की, जिन्होंने विद्यार्थियों को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। समारोह में कुलपति, प्राचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Tags
Trending

