दाल मंडी सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों का विरोध, पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के घर

दाल मंडी क्षेत्र में चल रहे सड़क चौड़ीकरण के विरोध में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिलने उनके आवास पहुंचा। व्यापारियों ने अजय राय को दाल मंडी प्रकरण की पूरी जानकारी दी और प्रशासन द्वारा जबरन दुकानों को तोड़े जाने की शिकायत की।अजय राय ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “पूरे बनारस को बर्बाद किया जा रहा है। गरीब व्यापारियों की दुकानों को बलपूर्वक तोड़ा जा रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया था कि बिना दुकानदारों की सहमति के कोई दुकान नहीं तोड़ी जाएगी, इसके बावजूद आदेशों की अवहेलना की जा रही है।”उन्होंने कहा कि “जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्वयं कोर्ट में एफिडेविट दिया था कि बिना सहमति कोई जगह नहीं ली जाएगी, लेकिन प्रशासन फिर भी मनमानी कर रहा है। यह सरकार पूरी तरह गुंडागर्दी कर रही है और व्यापारियों की आजीविका छीन रही है।

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह को दाल मंडी जाने से रोके जाने पर अजय राय ने कहा कि “प्रशासन जनप्रतिनिधियों को भी जबरदस्ती रोक रहा है, जिससे यह साबित होता है कि सरकार कुछ छिपाना चाहती है।”अजय राय ने चेतावनी दी कि कांग्रेस व्यापारियों के साथ खड़ी है और उनकी आवाज मजबूती से उठाएगी। उन्होंने कहा कि “अगर जिला प्रशासन हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं करता, तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। जल्द ही हमारा डेलिगेशन भी दाल मंडी का दौरा करेगा।”अजय राय ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सरकार हर जगह बुलडोजर भेज रही है, लेकिन लोगों को रोजी-रोटी देने में असफल है।”



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post