दिल्ली में कल हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वाराणसी में भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गतिविधियाँ तेज़ कर दी गई हैं।आज एसीपी कैंट नितिन तनेजा के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने कचहरी परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और वाहनों की तलाशी ली।
एसीपी नितिन तनेजा ने बताया कि “दिल्ली की घटना के बाद वाराणसी में भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। संवेदनशील स्थानों पर लगातार पुलिस गश्त बढ़ाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।”उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

