दिल्ली पार्किंग ब्लास्ट के बाद यूपी में हाई अलर्ट, वाराणसी पुलिस अलर्ट मोड पर

दिल्ली में हुए पार्किंग ब्लास्ट के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। वाराणसी में भी पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।सारनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। थाना अध्यक्ष शिवानंद सिसोदिया ने खुद मोर्चा संभाला, जबकि सरायमोहना चौकी प्रभारी अनूज शुक्ला, उपनिरीक्षक सौरभ पति त्रिपाठी और महिला उपनिरीक्षक उमा जादौन अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त और जांच में जुटे हैं।

म्यूजियम चौराहा, सारनाथ रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख स्थानों पर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी ली जा रही है। पुलिस टीम हर आने-जाने वाले वाहन की जांच कर रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही अफवाहों से दूर रहने और सहयोग बनाए रखने की भी अपील की गई है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post