राजस्थान के झुंझुनू स्थित श्री बाबा गंगाराम धाम एवं श्री पंचदेव मंदिर की प्रेरणा से श्री बाबा गंगाराम सेवा समिति, वाराणसी के तत्वावधान में 4 जनवरी को श्री बाबा गंगाराम कृपा महोत्सव का भव्य आयोजन लक्सा रोड स्थित मारवाड़ी युवक संघ में किया जाएगा।
महोत्सव में श्री पंचदेवों का आकर्षक श्रृंगार, अखंड ज्योति, श्री गंगाराम चालीसा पाठ, छप्पन भोग व महाप्रसाद का आयोजन होगा। कोलकाता से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय शर्मा ‘नीरज’, अनुश्री सहित अन्य कलाकार भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। वहीं मिलन दास एंड पार्टी द्वारा बाबा गंगाराम की लीलाओं पर आधारित भव्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी।
देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। बाहर से आने वाले भक्तों के ठहरने की व्यवस्था मारवाड़ी युवक संघ में की गई है। आयोजन को लेकर समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा है।

.jpeg)
