संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर वाराणसी में भव्य हिन्दू धर्मध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा काशी स्टेशन से प्रारंभ होकर दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संतों, समाजसेवियों और हिंदू समाज के लोगों ने सहभागिता की।
भगवा ध्वज, शंखनाद और जयघोष के बीच निकली शोभायात्रा ने पूरे मार्ग को भक्तिमय वातावरण से भर दिया। आयोजन का उद्देश्य हिंदूत्व की रक्षा, एकता और संघ के 100 वर्षों की तपस्या को जन-जन तक पहुंचाना रहा। आयोजकों के आह्वान पर लोगों ने प्रतीकात्मक रूप से 100 मिनट तक धर्मध्वजा यात्रा में सहभागिता कर संघ के शताब्दी वर्ष को समर्पण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलकराज मिश्र ने की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जगद्गुरु संतोष दास जी (सतुआ बाबा) की गरिमामयी उपस्थिति रही।आयोजन में बालक दास महाराज, रामेश्वर दास वैष्णव जी महामण्डलेश्वर, पं. विष्णुपति त्रिपाठी (राजज्योतिषी) सहित अनेक संत-महात्मा और धर्माचार्य शामिल हुए।

.jpeg)
