वाराणसी के व्यस्ततम इलाकों में शामिल सिगरा थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक चार पहिया वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वाहन से धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
घटना के दौरान पास स्थित एक शो रूम के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत स्थिति को संभाला। कर्मचारियों ने शो रूम में लगे अग्निशमन संयंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की और समय रहते आग को बुझा दिया। उनकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
सूचना मिलते ही सिगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि वाहन को नुकसान पहुंचा है।फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में सामान्य आवागमन बहाल कर दिया गया।

.jpeg)
