वाराणसी में पारिवारिक विवाद से आहत युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान

कपसेठी थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई। धौकलगंज के दादूपुर निवासी एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजू गुप्ता (35) पुत्र रामधनी गुप्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पत्नी से चल रहे पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने यह कदम उठाया।घटना चौरी उत्तर रेलवे के कपसेठी और परसीपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित बहरी नाला क्षेत्र के धनापुर गांव के सामने की है। 

डाउन लाइन पर पोल नंबर 22 और 24 के बीच राजू गुप्ता ने एक मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। ट्रेन चालक द्वारा घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली। 

तलाशी के दौरान मृतक की जेब से आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बरामद हुआ, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post