उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने प्रदेशभर में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश ICSE, CBSE और यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतलहर के चलते बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करें।सीएम योगी ने सभी जनपदों में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण और अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो। रैन बसेरों में रहने वाले लोगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे गर्म बिस्तर, कंबल, पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी रैन बसेरों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रहनी चाहिए और ठंड से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

.jpeg)
