काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में बढ़ती भीड़ एवं नव वर्ष के अवसर पर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से दशाश्वमेध थाना परिसर में व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजन त्रिपाठी ने की।
बैठक के दौरान एसीपी ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। भीड़ एवं यातायात प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित कर उसके माध्यम से कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अतुल अंजन त्रिपाठी ने व्यापारियों को साइबर क्राइम से बचाव को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी और सतर्क रहने की अपील की।
इस अवसर पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आपसी समन्वय से ही नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ को सुरक्षित व सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा।

.jpeg)
