सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन छोटी पियरी स्थित वेद भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया। सम्मेलन की शुरुआत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री पूजा दीक्षित, सोहन लाल आर्य, महेंद्र निगम सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने हिन्दू समाज की एकता, संस्कृति एवं धर्म के संरक्षण पर अपने विचार रखे और कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना।
सम्मेलन में आए सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान हिन्दू धर्म और संस्कारों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर बंदन शील द्वारा लिखित पुस्तक ‘जिज्ञासु’ का विधिवत विमोचन भी किया गया।सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और हिन्दू समाज के लोगों की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम पूरी तरह सफल एवं प्रभावशाली रहा।

.jpeg)
