वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में आज सुबह करीब 6 बजे आग लगने की घटना सामने आई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दमकल विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया। फिलहाल आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। घटना के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
Tags
Trending

.jpeg)
