अग्रवाल समाज ने तुलसी पूजन के साथ मनाया सनातन संस्कृति का गौरव उत्सव

श्री काशी अग्रवाल समाज के समाज सेवा विभाग और श्री अग्रसेन महिला समिति के तत्वावधान में गुरुवार को श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज में अग्रसेन शरद मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तुलसी पूजन के साथ सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य और भक्ति संगीत के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतोष कुमार अग्रवाल, रंजना अग्रवाल और विशिष्ट अतिथियों अंजली अग्रवाल एवं संगीता अग्रवाल ने तुलसी पूजन और माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। 

सभापति संतोष अग्रवाल ने कहा कि 25 दिसंबर को तुलसी पूजन करना सनातन संस्कृति का गौरव उत्सव है, जो हमें उत्तम स्वास्थ्य, सद्भाव और जीवन मूल्यों की सीख देता है।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, कथक नृत्य, शिव तांडव स्त्रोत, और पेंटिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रमुख प्रदर्शनकारियों में हिरव अग्रवाल, रामाश्री दीक्षित, नविका साह, प्रसिद्धि सर्राफ, कासवी, आरोही आरुषि गुप्ता, आनंदिता और आद्या अग्रवाल शामिल थे।कार्यक्रम में दो दर्जन स्टाल लगाए गए, जहाँ खाने-पीने, गर्म कपड़े और फैंसी आइटम्स उपलब्ध थे।

सभी प्रतिभागी बच्चों को समाज के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कारित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना अग्रवाल ने किया, स्वागत शशिबाला साह, धन्यवाद ज्ञापन बृजकमल दास अग्रवाल और संयोजन मालिनी चौधरी एवं रीता प्रकाश ने संभाला।इस अवसर पर उपसभापति दीपक अग्रवाल, मंत्री समाज राजकिशोर चंद्र अग्रवाल, आमोद अग्रवाल, गरिमा टकसाली, स्वयंप्रभा अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, वाणी अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल सहित अग्रबन्धु एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।यह कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक रहा, बल्कि बच्चों और समाज के बीच सनातन संस्कृति की जड़ों को मजबूत करने का माध्यम भी बना।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post