पूरे भारत में बांग्लादेश में बढ़ रही हिंदू विरोधी हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में भदैनी स्थित श्री रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली पर अखिल भारत हिंदू महासभा, पूर्वांचल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी शंकर बोस ने कार्यक्रम में भाग लिया और दीपू चंद्र दास को श्रद्धांजलि अर्पित की।शंकर बोस ने कहा कि बांग्लादेश में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और सत्ता परिवर्तन के बाद कट्टरपंथी गतिविधियों में वृद्धि हुई है,
जिसका सीधा प्रभाव वहां रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर पड़ रहा है। धार्मिक स्थलों, हिंदू व्यवसायों और आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि इस विषय में कड़े से कड़ा निर्णय लेकर वहां रहने वाले हिंदुओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी हिंसा की निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा की अपील की।

.jpeg)
