मूड़ा देव में सेवा कार्यों का आयोजन, जरूरतमंदों को कंबल और मुफ्त दवाइयां वितरित

पर्यावरणविद एवं गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्राम सभा मूड़ा देव में असहाय बुजुर्गों एवं पात्र जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के लिए निःशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया गया, जिसमें सभी को मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश सिंह उपस्थित रहे। 

इसके अलावा 95 बटालियन सीआरपीएफ के सूबेदार मेजर एवं पीआरओ प्रवीण सिंह अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। जेन काशी हॉस्पिटल की निदेशिका डिम्पल परमार भी अपनी चिकित्सक टीम के साथ स्वास्थ्य शिविर में मौजूद रहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा समग्र के श्री अमरीश ने की। ग्राम प्रधान मूड़ा देव रमेश शाहनी, शौरभ पटेल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास की पूरी टीम ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। पर्यावरणविद अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि काशीवासी इन महान विभूतियों के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और समाज सेवा व राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सहभागी बनें।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के उद्घोष ‘जय हिंद, जय भारत, वंदे मातरम्’ के साथ किया गया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post