कमिश्नरेट वाराणसी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHT) थाना टीम ने 1 वर्ष 7 माह से लापता नाबालिग बालक रूद्र प्रताप सिंह को हरियाणा के सोनीपत से सकुशल बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। बालक के गुमशुदा होने की जानकारी 04 अप्रैल 2024 को वादी द्वारा थाना भेलूपुर में दी गई थी, जिसके आधार पर धारा 363 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ, लेकिन लंबे समय तक कोई सुराग न मिलने पर विवेचना पुलिस उपायुक्त (अपराध) के आदेश पर थाना AHT को स्थानांतरित की गई।
प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश के नेतृत्व में AHT टीम ने लगभग पांच माह तक किए गए तकनीकी विश्लेषण और मानवीय सूचना के आधार पर बालक की लोकेशन सोनीपत में चिह्नित की और तत्परता दिखाते हुए उसे सकुशल बरामद कर बाल कल्याण समिति वाराणसी के समक्ष प्रस्तुत किया। बरामद बालक, जो बलिया जिले के ग्राम चौरा का निवासी है, का बयान दर्ज करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Trending

