आगरा के ग्रामीण इलाके से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ एक प्रेमी जोड़े के भागने और फिर पंचायत में पकड़े जाने के बाद पूरी कहानी फिल्मी मोड़ लेती दिखी। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमिका अपने प्रेमी का हाथ कसकर पकड़कर पंचायत के सामने खड़ी दिखाई देती है।जानकारी के अनुसार, दोनों कई महीनों से एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन परिवारों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। जब विरोध बढ़ता गया, तो मौका पाकर दोनों घर से भाग गए। बाद में परिजनों ने पकड़कर दोनों को पंचायत के सामने पेश किया।पंचायत में पूछताछ के दौरान जब लड़की से सवाल किया गया कि कहीं लड़का उसे बहला-फुसला कर तो नहीं ले गया, तो लड़की ने बेझिझक जवाब दिया—मैं अपनी मर्जी से गई हूँ… और नहीं, मेरी लाश किसी खेत में नहीं मिलेगी! अगर आपको कुछ करना है तो हमारी शादी करवा दीजिए।”लड़की के इस जवाब ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया। पंचायत के बड़े बुजुर्ग भी कुछ देर तक चुप रहे।
वहीं लड़का भी लड़की के साथ खड़े होकर इस रिश्ते को निभाने की बात पर अडिग रहा।वीडियो में साफ नजर आता है कि लड़की पंचायत के सामने मजबूती से कहती है—मैं इसे नहीं छोड़ूंगी। चाहे आप लोग कितना भी दबाव डाल लें, मैं इसके साथ रहना चाहती हूँ।”यह बयान सुनकर दोनों परिवारों के बीच काफी बहस हुई, मगर लड़की के तेवर देखते हुए माहौल धीरे-धीरे शांत हो गया।लंबी चर्चा के बाद पंचायत ने दोनों परिवारों को समझाया और कहा कि यदि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से साथ रहना चाहते हैं, तो उन्हें सहमति से शादी करने से कोई नहीं रोक सकता।दोनों परिवारों को सोच-विचार कर निर्णय लेने का समय दिया गया है।इस घटना का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग लड़की की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं और पंचायत की समझदारी को भी सराह रहे हैं।

