मुरादाबाद में सनसनीखेज़ वारदात: युवक की गोली मारकर हत्या, फिर पत्थर से सिर कुचला

मुरादाबाद में रविवार देर शाम उस समय माहौल दहशत से भर गया, जब एक वाइन शॉप के पास खड़े युवक की बेखौफ़ तरीके से हत्या कर दी गई। घटना इतनी निर्मम थी कि इसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि हमलावर ने पहले युवक के सीने में करीब से गोली मारी और जब वह ज़मीन पर गिर पड़ा, तो भारी पत्थर उठाकर उसके सिर पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग घबरा गए और दुकानें तक बंद होने लगीं। इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।


जब युवक की मां को वारदात की जानकारी मिली, तो वह चीखती-चिल्लाती हुई घटनास्थल की ओर भागी। वह किसी बस के ऊपर चढ़कर मदद के लिए चिल्लाने लगी, जिससे वहां मौजूद लोगों की भीड़ और बढ़ गई। मां की करुण पुकार सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि हमलावर की पहचान की जा सके। प्रारंभिक छानबीन में यह मामला पुराने विवाद या व्यक्तिगत रंजिश से जुड़ा माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।इधर, घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाइन शॉप के आसपास लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं, जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post