बचपन की जिद ने दिलाई बिग बॉस की जीत—गौरव की मां और पिता का भावुक बयान

कानपुर के रहने वाले बिग बॉस विनर गौरव की जीत के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है, लेकिन इसी बीच उनकी मां और पिता ने बेटे के बचपन और शो में जाने को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं।गौरव की मां ने हंसते हुए कहा, “मेरा बेटा शुरू से ही बहुत जिद्दी रहा है। जो चीज़ ठान लेता था, उसे पूरा करके ही मानता था। बचपन में उसकी इसी जिद की वजह से उसे काफी मार भी पड़ी। लेकिन उसी जिद ने आज उसे यहां तक पहुंचाया है।”परिवार का कहना है कि गौरव हमेशा से अलग सोच रखने वाला और आत्मविश्वासी था। स्कूल के दिनों में भी पढ़ाई के साथ-साथ स्टेज परफॉर्मेंस, खेल और आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था।


मां बताती हैं कि गौरव को स्पॉटलाइट में रहना पसंद था, और शायद यही वजह है कि रियलिटी शो में जाने का सपना उसके मन में बहुत पहले से था।इसी बीच गौरव के पिता ने बताया कि वे चाहते थे कि बेटा पहले करियर को स्थिर करे, इसलिए उन्होंने गौरव को बिग बॉस में जाने से रोका भी था। पिता ने कहा—मैंने साफ कहा था कि यह शो बहुत टफ होता है, हर किसी के बस की बात नहीं। लेकिन गौरव अपनी बात पर अडिग था। उसने कहा कि वह खुद को साबित करेगा… और आज उसने कर दिखाया।”गौरव की जीत के बाद अब घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों से लेकर पूरे मोहल्ले में खुशी की लहर है। परिवार का कहना है कि बेटे ने न सिर्फ उनका नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे शहर को गौरवान्वित किया है।आज जो खुशी हमें मिली है, वो शब्दों में नहीं बता सकती। उसकी मेहनत रंग लाई, बस अब भगवान करे कि उसका आगे का सफर और भी उज्ज्वल हो।”



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post