आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो में महिला SI पुलिस व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाती हुई सुनाई दे रही हैं। ऑडियो के अनुसार, वह कहती हैं कि “इंस्पेक्टर साहब ने एक लाख रुपये लिए, लेकिन मुझे कुछ नहीं दिया।”
इसके साथ ही वह यह भी दावा करती हैं कि थाने-चौकी स्तर पर बिना पैसे के कोई काम नहीं होता।वायरल ऑडियो में महिला SI यह भी कहती हैं कि उन्हें अपने काम निकलवाने के लिए चौकी में 2000 रुपये देने पड़ते हैं। ऑडियो में “सब बिके हैं” जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर वह पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करती नजर आ रही हैं। इस कथन ने पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।हालांकि, अभी तक इस ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और ऑडियो की सत्यता की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। अगर ऑडियो सही पाया जाता है, तो यह मामला पुलिस विभाग की छवि को गहरी चोट पहुंचा सकता है।इस घटना के सामने आने के बाद आम जनता में नाराजगी देखी जा रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब कानून की रक्षा करने वाले ही भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे, तो न्याय कैसे मिलेगा। फिलहाल सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

.jpeg)
