करौंदी स्थित ब्राइट बिगनिंग्स स्कूल का तीसरा वार्षिक उत्सव गुरुवार को धूमधाम और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे अजय सिंह, विशिष्ट अतिथि पवन प्रकाश पाठक (एसडीएम, काशी विश्वनाथ मंदिर), डॉ. चन्द्रमौली द्विवेदी (बीएचयू, धर्म विज्ञान संकाय), डॉ. राजीव भाटला (बीएचयू, भू-भौतिकी विभाग) और संस्था के अध्यक्ष ई. हीरालाल द्विवेदी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया।
समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसे विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों ने नाट्य, नृत्य, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य आकर्षण रहा महाभारत के द्रोपदी चीरहरण का मंचन, जिसने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। इसके अलावा बच्चों ने मोबाइल एक्ट नाटक के जरिए मोबाइल के दुरुपयोग के प्रति जागरूकता फैलाई और कराटे प्रदर्शन के माध्यम से आत्मरक्षा का संदेश भी दिया। समारोह का समापन "वन्दे मातरम" से हुआ।मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे कल का भविष्य हैं और ब्राइट बिगनिंग्स स्कूल का उद्देश्य उन्हें प्रारंभ से ही मजबूत नींव देकर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करना है।
स्कूल के चेयरमैन ई. हीरालाल द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी बच्चों में डालना विद्यालय की प्राथमिकता है।संस्था के निदेशक डॉ. अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देता है और शिक्षा के साथ खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उन्हें भविष्य के लिए तैयार करता है। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा डे ने किया, जबकि अतिथियों का स्वागत उप निदेशिका श्रीमती संगीता द्विवेदी ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

.jpeg)
