हिंदू सुरक्षा सेवा संघ, जनपद वाराणसी की टीम ने मालवीय जी मूर्ति, सिंहद्वार बीएचयू गेट पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संघ के राजेश कुमार पटेल (जिला अध्यक्ष), अशोक कुमार पटेल (जिला उपाध्यक्ष), सोमनाथ विश्वास (जिला मंत्री), सतीश कुमार मौर्या (जिला मंत्री), आशुतोष सिंह, सुनील कुमार मौर्या, अवनीश कुमार मिश्रा, अभय श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से संघ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार—लूट, डकैती, आगजनी, बलात्कार और हिंसक घटनाओं—को विश्व मंच पर उजागर करने की मांग की। संघ ने विशेष रूप से दीपू चंद्र दास की बर्बर हत्या का उल्लेख किया और इसे वैश्विक स्तर पर हिंदुओं के खिलाफ चुनौती बताया।राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजू दास ने कहा कि वर्तमान समय में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है और विश्व समुदाय की अनदेखी के कारण उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को विश्व मंच पर उजागर कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।संघ ने इस अवसर पर यह संदेश भी दिया कि भारत सनातन धर्म और हिंदुओं की सुरक्षा का संरक्षक रहा है और ऐसे समय में विश्व स्तर पर उनकी आवाज उठाना अति आवश्यक है।

.jpeg)
