भारतीय क्रिकेट के मशहूर कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी बृजभूषण शर्मा को हाल ही में एक बेहद खास और महंगा तोहफ़ा मिला है। यह तोहफ़ा कोई आम गिफ्ट नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत वाला घोड़ा है।हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बृजभूषण घोड़े की कीमत सुनते ही हैरानी और खुशी के मिश्रित भाव में हंस पड़ते हैं।
वीडियो में वह कहते नजर आए, “यार, हम तो पागल हो जाएंगे!”। उनके इस मज़ेदार और ईमानदार रिएक्शन को फैंस ने खूब पसंद किया है।क्रिकेट और शो बिज़नेस की दुनिया में महंगे गिफ्ट्स आम हैं, लेकिन इतनी भारी कीमत वाले घोड़े का गिफ्ट मिलना वास्तव में चर्चा का विषय बन गया है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और फैंस के कमेंट्स में हंसी-मज़ाक और तारीफ़ का तांता लग गया है।विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे घोड़े आमतौर पर शौकिया मालिकों के लिए खरीदे जाते हैं और उनकी कीमत घोड़े की नस्ल, उम्र और प्रशिक्षण के हिसाब से तय होती है। बृजभूषण के इस मज़ेदार रिएक्शन ने दर्शकों को उनके सहज और फनी अंदाज से रूबरू करवा दिया है।

.jpeg)
