वाराणसी में काशीपुराधिश्वरी माता अन्नपूर्णा मंदिर के पीठाधीश्वर महंत शंकर पुरी महाराज का 54वां जन्मोत्सव सोमवार को मंदिर परिसर में पूरे विधि-विधान और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूजा-पाठ, हवन और वैदिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर परिवार और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महंत शंकर पुरी महाराज की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए श्री सूक्त पाठ कराया गया। पांच आचार्यों के आचार्यत्व में 11 वैदिक ब्राह्मणों ने विधिवत पूजा-पाठ और हवन संपन्न कराया। विशेष रूप से 54 दीप प्रज्वलित किए गए, जो महाराज के 54वें जन्मवर्ष का प्रतीक रहे। साथ ही 54 किलो लड्डू बनवाकर भक्तों में विशेष रूप से वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महंत शंकर पुरी महाराज को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पं. अंबिका शुक्ला, पं. शुभम शर्मा, गीतकार कन्हैया दुबे ‘केडी’, शहर दक्षिणी के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, विकास झा, धीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु, गणमान्य नागरिक और मंदिर से जुड़े लोग उपस्थित रहे।जन्मोत्सव समारोह के अंत में महंत शंकर पुरी महाराज ने सभी उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया और उनके स्नेह व आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना रहा।

.jpeg)
