नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू हुईं कॉमर्शियल उड़ानें, इंडिगो की पहली फ्लाइट ने रचा इतिहास

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) पर गुरुवार से औपचारिक रूप से कॉमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन की शुरुआत हो गई। इस ऐतिहासिक मौके पर बेंगलुरु से इंडिगो की पहली फ्लाइट यात्रियों को लेकर नवी मुंबई एयरपोर्ट पहुंची। आगमन पर विमान का पारंपरिक वाटर कैनन सैल्यूट देकर स्वागत किया गया।इसके बाद इंडिगो की दूसरी फ्लाइट नवी मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हुई। इसके साथ ही एयरपोर्ट का पहला आगमन और प्रस्थान चक्र सफलतापूर्वक पूरा हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पहली कॉमर्शियल लैंडिंग और टेक-ऑफ बताया।

पहली कॉमर्शियल उड़ान के अवसर पर अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी स्वयं एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। उन्होंने पहली उड़ान से उतरे यात्रियों का स्वागत किया और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। गौरतलब है कि अडाणी ग्रुप की कंपनी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) इस एयरपोर्ट का निर्माण और विकास कर रही है।एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, संचालन के पहले दिन इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर की घरेलू उड़ानें संचालित की जाएंगी।

इन उड़ानों के माध्यम से नवी मुंबई एयरपोर्ट देश के नौ प्रमुख शहरों से जुड़ जाएगा। पहले दिन कुल 15 उड़ानों का संचालन किया जाना है।नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से मुंबई महानगर क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी को बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद है, साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बढ़ते दबाव को भी कम करने में यह अहम भूमिका निभाएगा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post