अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह हत्याकांड में सियासी हलचल तेज हो गई है। आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बर्थरा कला गांव पहुँचे, जहाँ उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। मुलाकात के दौरान मृतक की मां और पत्नी अजय राय को देखकर फफक पड़ीं।पत्रकारों से बात करते हुए अजय राय ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “राजा आनंद ज्योति की हत्या में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है, इसलिए पूरे प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जानी चाहिए।
उन्होंने दावा किया कि मृतक साल 2024 से लगातार प्रार्थना पत्र देकर अपनी सुरक्षा और मामले की शिकायतें दर्ज कराते रहे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अजय राय ने आरोप लगाया कि अधिवक्ता को कफ सिरप कांड से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिल गए थे, इसी कारण उनकी हत्या कर दी गई।अजय राय ने यह भी सवाल उठाया कि घटना के बाद लिए गए सैंपल को 30 तारीख को संग्रहित किया गया लेकिन उसे लैब भेजने में 9 दिन की देरी क्यों हुई? उन्होंने इस देरी को संदिग्ध बताते हुए पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा— “न्याय की इस लड़ाई में कांग्रेस परिवार के साथ खड़ी है। जरूरत पड़ी तो हम यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे।”
Tags
Trending

