काशी तमिल संगमम् के चतुर्थ समूह ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुँचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया। आगमन पर मंदिर के शास्त्रियों ने पुष्पवर्षा, डमरू-वादन और वेदध्वनी के साथ अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया। इस दौरान पूरा परिसर “हर हर महादेव” और “वणक्कम काशी” के उद्घोष से गूंज उठा।
दर्शन के बाद मंदिर प्रशासन ने सभी आगंतुकों को काशी विश्वनाथ धाम के भव्य कॉरिडोर का विस्तृत भ्रमण करवाया। अतिथियों ने धाम की ऐतिहासिक विरासत, स्थापत्य कला, आधुनिक सुविधाओं और बढ़ती श्रद्धा-धारा के बारे में जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के उपरांत समूह को मंदिर द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में दोपहर का भोजन परोसा गया, जिसे सभी ने काशी की सेवा-परंपरा और अतिथि-निवेदन की अनूठी अनुभूति बताया।
Tags
Trending

