श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल सेवा समिति एवं सारडा समाज सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर को प्रवासी पक्षियों के लिए भंडारे का आयोजन श्रद्धा एवं आस्था के साथ किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत डमरू दल के प्रधान कार्यालय ब्रह्मनाल से बाबा की चल प्रतिमा के साथ हुई।
प्रतिमा को लेकर बाबा मशाननाथ मंदिर में विधिवत आरती-पूजन किया गया। इसके पश्चात मणिकर्णिका तीर्थ से क्रूज़ पर बाबा की प्रतिमा को भव्य रूप से सजाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। भजन-संध्या एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
यह आयोजन डमरू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ॐ नाथ शर्मा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जबकि कार्यक्रम का संचालन एवं नेतृत्व डमरू दल के कार्यवाहक अध्यक्ष पुनीत जेटली द्वारा किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य सेवा, करुणा और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है।

.jpeg)
