वीर बाल दिवस के अवसर पर वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के दो पुत्रों—साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर गिरजाघर से राजेन्द्र प्रसाद घाट तक दीपदान यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल लोगों ने घाट पर गंगा तट पर दीप प्रज्वलित कर वीर बालकों के बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और श्रद्धा का भाव देखने को मिला।
दीपदान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजीत सिंह बग्गा, राजेश त्रिपाठी, प्रभु नारायण पाण्डेय सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं दर्जनों लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने कहा कि वीर बालकों का बलिदान देश और समाज के लिए प्रेरणास्रोत है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना आवश्यक है।
Tags
Trending


